*30-04-2023-रविवार**🌻🎄🥀आज का सुविचार🥀🎄🌻**🌻🎄🥀कुछ घटनायें हमारी परीक्षा लेने नहीं आती,बल्कि,हमारे साथ जुड़े हुए लोगों का,असली परिचय कराने आती हैं,….**🌻🎄🥀आशा और विश्वास कभी,गलत नहीं होते,बस ये हम पर निर्भर करता,है कि,हमने आशा किससे की,और विश्वास किस पर किया* *🌻🎄🥀क्या फर्क पड़ता है,असल मे हम कैसे हैं,जिसने जैसी राय बना ली,उसके लिए तो वैसे हैं…!!!* *🌻🎄🥀कटुता वहां उत्पन्न होती है,जहां हम स्वार्थ के लिए जुड़ते हैं,और,प्यार वहां पनपता है,जहां हम निःस्वार्थ भाव से जुड़ते हैं,* *🌻🎄🥀एक सुखी जीवन के लिए अच्छे घर का होना जरुरी नही है घर का अच्छा माहोल होना ज़रूरी है,कोई समझा ही नहीं आंख में ठहरे दर्द को,लोग तो हंसती हुई तस्वीर पर मर जाते है।।* *🌻🎄🥀अंदाज़े से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं**🌻🎄🥀किसी पर हद से ज़्यादा निर्भर ना रहे, क्योंकि.किसी की छाया में आप अपनी परछाई खो देंगे !!**🌻🎄🥀जिंदगी का कैल्कुलेशन,बहुत बार किया,लेकिन,सुख-दुःख का,ऐकांउट कभी समझा ही नहीं,जब टोटल किया तो समझ आया,करर्मो के सिवा,कुछ भी बैलेंस रहता नहीं**🌻🎄🥀परेशानी आये तो भी,ईमानदार रह पाएं,धन आने पर भी,सरल रह पाएं,अधिकार मिलने पर भी,विनम्र रह पाएं, और,क्रोध आने पर भी,शान्त रह पाएं,तो समझिए कि,जीवन प्रबंधन की,पीएचडी कर ली है**🌻🎄🥀असम्भव,सिर्फ़ वही है,जिसकी आपने शुरुआत,नहीं की, ..!!**🌻🎄🥀सिर्फ़ उतना ही विनम्र,बनो जितना जरूरी,हो,वेवजह,की विनम्रता,दुसरों के,अहम को,बढ़ावा ही देती है,…* *🌻🎄🥀सम्बन्ध को जोड़ना एक कला है,लेकिन,सम्बन्ध को निभाना एक साधना है,इसलिए बडे बुजुर्गो ने कहा है की,रिश्तों की कदर भी धन,की तरह ही करनी चाहिए,क्यों कि,दोनों को कमाना मुश्किल है,पर गँवाना आसान है,* *🌻🎄🥀अपनत्व तभी तक बना रहता है,जब तक आपस में,विश्वास और सम्मान,क़ायम रहता है,..**🌻🎄🥀संतोष और गहरी नींद,मिलने के बाद,ईश्वर से कुछ भी मांगने को नहीं रह जाता,सारी इच्छाओं का आनंद,इन्हीं दो चीजों के बीच है* *🌻🎄🥀घमंड सिर्फ यही नहीं बताता कि,हमारे आगे कोई नहीं है,यह भी बताता है कि,हमारे पीछे भी कोई नहीं है,।* *🌻🎄🥀जिस प्रकार सही मौके पर,खड़े होकर बोलना,एक साहस है,उसी प्रकार,खामोशी से बैठकर,दूसरों को सुनना भी एक,दुर्लभ साहस है!!!* *🌻🎄🥀लड़ने की ताकत सबके पास होती है,लेकिन,किसी को जीत पसंद होती है,तो किसी को सम्बन्ध,..!!!**🌻🎄🥀दो चीजों को कभी व्यर्थ,नहीं जाने देना चाहिए,अन्न के कण को,और,आनंद के क्षण को,हमेशा मुस्कुराते रहिए.कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये* *🌻🎄🥀सुख आपके अंहकार की परीक्षा लेता है,जबकि दुःख आपके धैर्य की!दोनों परीक्षाओ में उतीर्ण व्यक्ति का जीवन ही, सफल जीवन है !* *🥀🌻🎄🌞प्रातः वंदना🌞🎄🌻👏* *🌻🌞ॐभूर्भुवःस्वःतत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् 🌞🌻* *‼️🌞ॐ दिवाकराय नमो नमः 👏‼️**‼️🌞ॐ प्रभाकराय नमो नमः 👏‼️**‼️🌞ॐ आदित्याय नमो नमः 👏‼️**🌞ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो,तेजोराशे जगत्पते**🌞अनुकंपय मा भक्तया,गृहाणाघ्रयं दिवाकरं* *🌞नमः सूर्याय शान्ताय,सर्वरोग विनाशने👏* *🌞आयुः आरोग्यं,ऐश्वर्य देहिदेव जगत्पते👏* *🌷आपकाआजकादिनशुभ मंगलमय हो🌷**🌻🌺🌞🙏सुप्रभात🙏🌺🌞🌻* *प्रियजन आप एवं आपके परिवार पर श्री सूर्य भगवान जी की कृपा सदैव बनी रहे जय श्री कृष्ण राधे राधे 👏🌻🎄🥀*